दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज घनश्याम शर्मा – जयपुर शिव महापुराण कथा समिति जयपुर के द्वारा अनंतम विवाह स्थल राज्यावास सीकर रोड जयपुर में आज 251 पार्थिव शिव पूजन का कार्यक्रम का पण्डित सुरेश शास्त्री व अनेकों विद्वान पंडितों के सानिध्य में आयोजन किया गया,जिसमें 251 जोड़ो के द्वारा देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया गया, सभी जोड़ों को 5-5 लीटर गंगा जल का वितरण भी किया गया ,आयोजन में विधायक बालमुकुंद आचार्य, चौमू थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने भी इस पुनीत स्थल का दर्शन लाभ लिया।

