अलवर (जितेंद्र कुमार यादव) – इब्तिदा संस्था के द्वारा महिला आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तथा किसान अनुभव अदान प्रदान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 380 महिला किसानों ने भाग लिया और उन्नत तकनीकियो का प्रयोग करके खेती, पशुपालन, महिला उद्यमिता के माध्यम से 1.5 लाख से 3 लाख तक का सालाना कमाई कर रही है। महिलाओ ने बताया की स्ट्रॉबेरी, तरबूज़, प्याज़ फ़सलों से अपना उत्पादन दुगुना किया उनको एक बीघा ज़मीन में लगभाग 3.5 लाख तक का फायदा मिला l साथ ही उन्नत पशुपालन के द्वारा भी अपनी आजीविका को बढाया है l उद्यानिकी विभाग से श्री मनोज जैन ने सरकारी कृषियोजनों और उनको मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी इब्तिदा कार्यक्रम समन्वयक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इब्तिदा संस्था आजीविका कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण पर 3 राज्यों में काम कर रही है। इस अवसर पर अजेंद्र, अमरदीप, रहमतुल्ला, संयोग , खुर्शीदा, दिनेश नायक, तारा, मंजू व सभी लोकेशन कोर्डिनेटर एवअन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।
