युवा मोर्चा माली समाज की नवीन कार्यकारिणी गठित हुई 

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

टोडारायसिंह (उमाशंकर शर्मा) – कस्बे में माली समाज धर्मशाला में युवा वर्ग माली समाज की बैठक आयोजित की गई बैठक में माली समाज के युवा वर्ग समाज की जाजम पर बैठकर युवा संगठन बनाकर जोश और उमंग के साथ युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष और युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष बनाया गया। जिसमें युवा मोर्चा माली समाज की नवीन कार्यकारिणी में युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष मनोज भाटी उपाध्यक्ष देवकीनंदन अजमेरा कोषाध्यक्ष दीपक भाटिया महामंत्री राहुल टेलर छारोडिया को चुना गया है। इसी प्रकार युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष गोविंद सैनी भासू उपाध्यक्ष नीलम ओझापुरा, कोषाध्यक्ष अशोक सैनी बस्सी महामंत्री दिनेश सैनी खेडूल्या को बनाया गया है। बैठक में समस्त माली समाज द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुएं बधाइयां दी। युवाओं ने सभी पदाधिकारीयों को समाज के प्रत्येक सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जिम्मेदारी निभाना तथा समाज को संगठित करने का भरोसा दिलाया।

Reporter Rakesh Tanwar