बयाना (भरतपुर )में रेलवे ओबरब्रिज से कूदा युवक:नशे में दो बार लगाई छलांग, दूसरी बार में सिर में लगी गंभीर चोट।

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ राकेश कुमार बयाना –

बयाना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक युक ने फुट ओवरब्रिज से दो बार छलांग लगा दी। युवक राजेंद्र (23) निवासी लाल दरवाजा बयाना है। वह रुपबास में अपनी बुआ के घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था।

पहली छलांग में युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दूसरी बार कूदने पर वह पटरियों पर गिरा और उसका सिर फट गया। घटना की सूचना बयाना व्यापार महासंघ के सेक्टर प्रभारी जवाली धाकड़ ने दी, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।

जीआरपी के हेड कांस्टेबल रामकेश ने बताया-युवक शराब के नशे में था। घायल युवक को पहले प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। सिर से लगातार खून बहने के कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में उसे ऑटो टैक्सी से बयाना के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया, जो तुरंत अस्पताल पहुंच गए।

Jairam Saini