दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज । दिनेश लेखी
कठूमर । थाना क्षेत्र के ग्राम गारू में एक युवक ने शराब के नशे में दम्पति से मारपीट कर दी और मोके से फरार हो गया।
थानाधिकारी महेश तिवारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे थाने के हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि गारू निवासी सुंदर जाति ब्राह्मण जंगल में स्थित अपने मकान में रहता है। कि खेतों में पानी देकर अपने घर लौटा तो गांव का ही एक युवक अजय उर्फ कल्ला जाति जाटव शराब के नशे में उसके घर घूसने लगा इसका विरोध करने पर आरोपी ने सुंदर के सिर पर डंडे से वार कर दिया और चोट लगने से सुंदर घायल हो गया। इधर बचाने आई पत्नी पूनम के साथ भी मारपीट कर भाग गया। भागते हुए आरोपी की बाईक गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दम्पति को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया, गंभीर घायल सुंदर को आगे रैफर कर दिया। पुलिस आरोपी की बाइक को थाने ले आई।