बिजयनगर (तरनदीप सिंह) – आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भारत विकास परिषद, नगर पालिका विजयनगर व भारतीय जनता पार्टी विजयनगर के संयुक्त तत्वाधान में विजयनगर कृषि मंडी में आयोजित किया गया कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई । योग गुरु भवदेव शास्त्री के सानिध्य में योग कराया गया। प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्रकार के योग कराए गए इसमें 300 के लगभग योग साधकों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में योग गुरु हीरालाल धनोपिया, डॉक्टर कल्पना अग्रवाल, श्याम सुंदर चौधरी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सचिव बृजेश बाल्दी, वित्त सचिव विमल भंसाली, जिला समन्वयक जितेंद्र पीपाड़ा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा डीसी जैन, बालमुकुंद कोगटा, राजेश सोनी, धनराज पंडवार, डॉ राजेश अग्रवाल, ज्ञानचंद नाहर, विमल कोठारी, राजेश सांखला,प्रहलाद रायसिंघानी, गोपाल छीपा, श्याम लाल शर्मा,विनोद नाहर, राजेंद्र चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित मोदी, मिट्ठू लाल रांका, महिला सदस्यों में संगीता बाल्दी,संध्या जैन,रेखा पोखरणा, मधु कोगटा, सुमित्रा जागेटिया, इंदिरा सोनी,निर्मला छीपा,आदि मौजूद थे । नगर पालिका विजयनगर की ओर से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह , कैलाश सोलंकी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी व शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जो योग कक्षा में नियमित रूप से आते हैं।कार्यक्रम के अंत में एयू बैंक विजयनगर शाखा की तरफ से विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक जूस का वितरण किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
