वैकल्पिक रास्ते को चालू कराने के लिए कई बार दिया ज्ञापन फिर भी स्तिथि जस की तस,परीक्षा के समय लगता है ज्यादा जाम

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर (यशपाल सोलंकी) – भरतपुर भाजपा नेता राकेश सोगलवाल ने बताया कि कई बार कलेक्टर साहब ,और एईएन, जेईएन, एक्सईएन से मिलकर ज्ञापन भी दे चुके हैं सिमको कालोनी और सर्वोदय नगर भरतपुर के निवासियों की तरफ से जिसमें जाब्ता लगाकर भारी वाहनों, कॉमर्शियल एवं चार पहिया वाहनों के वैकल्पिक मार्ग खुलवाकर आवागमन चालू कराने हेतु लिखा गया है ज्ञापन में बताया गया की आरबीएम अस्पताल से रीको रोड पर जघीना, भवनपुरा, बराखुर, हथैनी, जिरौली, पीपला, नौगाया आदि गांव के लोग व यूपी के मथुरा जिले के लोगों का आवागमन होने के कारण उक्त रोड पर कॉमर्शियल, भारी वाहन, चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहनों की बहुत ज्यादा आवाजाही बनी रहती है आरओबी निर्माण करने वाली कंपनी ने उक्त मुख्य मार्ग पर बैरिकेट एवं मिट्टी डालकर आवागमन बंद कर दिया है जिससे वाहन का निकलना दूभर हो रहा है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई और दयानंद सरस्वती रीको रोड मदर टैरेसा काॅलेज भवनपुरा रोड पर जाम के कारण फस्ट ग्रेड के देने वालों को भारी परेशानी हुई और कई बच्चे तो जाम के कारण इस पेपर को नहीं दे पाए और यहां पर रोने लगे रहे कामर्शियल और लोडेड वाहन रोजाना लगने वाले जाम की वजह से गलियों से होकर निकलते हैं हम सभी कॉलोनी वासियों का अनुरोध है कि इन सभी पर कार्यवाही की जाए। राकेश सोगरवाल ने आशा जताई है कि इस रोड को जल्द ही चालू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, पूर्व महामंत्री भाजपा कीर्ति सिंह एडवोकेट, शहर उपाध्यक्ष राकेश सोगरवाल पीतम सिंह, हरवीर सिंह, लवकुश गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

Reporter Rakesh Tanwar