नौगावा (छगन चेतीवाल) – नौगावा थाना क्षेत्र के गाँव रसवाड़ा मे शनिवार रात दो व्यक्तियों ने वन्य जीव रोजड़ी मे गोली मारने के साथ साथ गला रेत कर हत्या कर दी। गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों को आता देख दोनों मौके से फरार हो गए। रसवाड़ा निवासी संजय ने बताया की रात करीब 9 बजे वो सडक पर टहल रहे थे की तभी उन्होंने गोली चलने की आवाज़ सुनी। 10-15 ग्रामीण गोली चलने की दिशा मे भागे भीड़ को आता देख अपराधी मौके से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से भाग गए। और अपनी बंदूक वही छोड़ गए। खेत मे एक रोज गोली लगने के कारण मरी हुई थी साथ ही उसका गला भी किसी धारदार हथियार से काटा गया था। सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची नौगावा थाना पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग द्वारा नौगावा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया।