दैनिक खबर शेखावाटी (ओमप्रकाश वर्मा) – धौलपुर, जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जल संसाधन खण्ड द्वितीय द्वारा ग्राम विश्नौदा में कालीतीर क्षेत्र की आवंटित भूमि पर लगभग 100 पौधे लगाए गए। इसी क्रम में जल संसाधन लिफ्ट खण्ड, धौलपुर द्वारा सागरपाड़ा कैंपस में शुक्रवार को 400 पौधों का रोपण किया गया। इन गतिविधियों में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। वृक्षारोपण के ये प्रयास जलवायु संतुलन एवं भूजल संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जिले में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, संवाद, स्वच्छता गतिविधियाँ एवं सामूहिक सहभागिता आधारित आयोजन हुए। जल संसाधनों के सतत संरक्षण और संवर्धन की दिशा में यह अभियान जिले में एक सकारात्मक एवं प्रभावी पहल सिद्ध हुआ है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता सुरेश चन्द मीणा, अधिशाषी अभियन्ता बिज्जेलाल शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।