वंदे गंगा अभियान के तहत जिला परिषद सीईओ ने बगडमेव में स्थानीय लोगों के साथ किया श्रमदान,वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) – जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांलुखे गौरव रवीन्द्र ने मंगलवार को रामगढ पंचायत समिति के गांव बगडमेव के अग्यारा का दौराकर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित गविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायतीराज, वाटरशेड विभाग के कार्मिकों एवं ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन के कार्मिकों को क्षेत्र में अधिकाधिक पौधे लगाने एवं उनको सहेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि अभियान 20 जून तक आयोजित होगा अतः कार्यक्रमानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए करावे। इस दौरान रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान, विकास अधिकारी विजय भाल, वाटरशेड विभाग की सहायक अभियंता सीमा चौधरी सहित विभागीय कार्मिक एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Reporter Rakesh Tanwar