अलवर (जितेंद्र कुमार यादव) – वन मंत्री संजय शर्मा अलवर में वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिलीसेढ़ से पानी लाने के मामले में कहा जब भी कोई शुभ काम होता है। तब कोई ना कोई बाधा आती है। किसी शुभ काम में जाते हैं। तो बेटे को उसकी काजल का काला तिलक लगाती है। ताकि नजर ना लगे। मां एक तरह का टोटका करती है।
इसी तरह अलवर में पानी लाने के मामले में बाधा आई है। कांग्रेस के एक बड़े नेता के कहने पर सरपंचों ने विरोध किया था।
मैं उसे बाधा को तोडूंगा उसे शुभ संकेत मानते हुए कहता हूं कि शहर के लोगों को सिलिसेढ का पानी भी मिलेगा और आगे ERCP का पानी भी आएगा।वन मंत्री संजय शर्मा आज आदर्श विद्या मंदिर स्कीम नंबर 4 अलवर में लॉटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
आदर्श विद्या मंदिर स्कूल स्कीम 4 मैं लॉटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से जल संचय संकल्प अभियान के अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का शुभारंभ किया।
ERCP से 21 जिलों को पानी मिलेगा
वन राज्य मंत्री ने कहा पिछले दिनों सिलिसेढ़ से पानी लाने पर कांग्रेस के कुछ सरपंचों ने विरोध किया था। यह विरोध भी कांग्रेस के बड़े नेता के कहने पर हुआ था। लेकिन हम सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने के प्रयास में लगे हैं।
वही ERCP को लेकर बड़ी एनओसी जारी कर दी है। हम प्रयास कर रहे हैं कि कम से कम पेड़ काटे जाएं lERCP के जरिए 21 जिलों को पीने का पानी मिलेगा। पिछले बजट की पूरी 5 करोड़ की राशि बोरिंग करने पर दी थी। उसके बाद 71 नए बोर भी मंजूर कराए गए। आने वाले समय में स्वच्छ अलवर के सपने को भी पूरा करेंगे। जल संरक्षण के लिए कुवै और बावडीयो को चिन्हित किया।
वन राज्य मंत्री ने कहा आने वाले समय में जोहड़ बावड़ी में संरक्षण बड़े विजयनगर और बुध विहार मैं जल संरक्षण का काम शुरू कर दिया है। हम हर स्तर पर जल संरक्षण का पूरा प्रयास करने में लगे हैं।ऐसे कई कुवै और बावडीयो चिन्हित किया है l जिनका जीनो द्वारकराएंगे।
वाटर हार्वेस्टिंग के हिसाब से उनके सुधार कराएंगे। सिलीसेढ़ से पानी लाने का बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसके लिए लाठियां भी खाई है।एक प्रकरण में तो 6 मुलजिम बना दिए गए, उस समय गिरफ्तारी करने को तैयार हो गए थे लेकिन जनता की ताकत के कारण पिछली कांग्रेस सरकार नहीं कर सकी। अब हम आमजन तक पानी पहचाने तक हर संभव प्रयास में लगे हैं। कार्यक्रम के दौरान घासीराम यादव, अर्पित विजय, सुनील सिंघल, हितेश अग्रवाल, पहलाद अमित जैन, सतीश शर्मा, अशोक आहूजा, सहित काफी संख्या में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।