**अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त नहीं**

LIVE TV अपराध अलवर देश राजस्थान स्वास्थ्य

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ मुकेश कुमार भिवाड़ी – भिवाड़ी के खुशखेड़ा थानांतर्गत अभी तक शव की नहीं हुई शिनाख्त। खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिली कि शुक्रवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच में हनुमान मंदिर खुशखेड़ा टपूकड़ा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति के टक्कर मार दी। जिससे अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी मे रखवा दिया व पुलिस अभी मृतक की शिनाख्त में व वहान चालक मय वाहन की तलाश में जूटी हुई हैं। मृतक की उम्र करीब 45 से 50 साल 5 फुट 5 इंच रंग सावंला, शरीर हस्ट पुष्ट काले रंग का कोट व काले रंग का पजामा है।

Jairam Saini