उमेदपुर चौकी प्रभारी को उत्कृष्ट कार्य पर दिया सम्मान

LIVE TV देश पाली ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) – क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो राष्ट्रिय सुझाव और वेस्ट जॉन अध्यक्ष विजय परमार और उपाध्यक्ष रणवीर गेमावत एवम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृव में आहोर में उमेदपुर पोलिस चौकी प्रभारी दीप सिंह डूडसी चौकी के प्रति बहुत ही बढ़िया सेवा गांव में दे रहे हैं। कहीं ऐसी पुरानी वारदात भी खोली है। उमेदपुर चौकी के अड़ोस पड़ोस के गांव जितने भी लग रहे हैं, अपनी सेवा के प्रति निष्ठानं कार्य पर रहते हैं। हर कार्य में उमेदपुर चौकी प्रभारी को उत्कृष्ट कार्यो में क्राइम इन्वेस्टिंगेशन ब्यूरो पदाधिकारी द्वारा CIB जन सेवा मेडल और सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित दिनेश कुमार सुथार सेदरिया,हरिशंकर रावल सेदरिया, कन्हैयालाल माली उम्मेदपुर,सोहनसिंह रावणा,एवं CIB टीम उपस्थित रहे।

Reporter Rakesh Tanwar