दतवास मोड पर स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े,-कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त,चार लोग हुए घायल

LIVE TV जयपुर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

दैनिक ख़बर शेखावाटी (दिनेश प्रजापत)- चाकसू के कोथून-लालसोट मार्ग स्थित दत्तवास मोड़ पर शुक्रवार को एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया और स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एम्बुलेंस के जरिए चाकसू के उपजिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं चिकित्सकों ने चारों लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। दत्तवास थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Reporter Rakesh Tanwar