तखतगढ़-पादरली रोड से बबूल के पेड़ों की कटाई शुरू, ग्रामीणों में खुशी

LIVE TV देश पाली ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

तखतगढ़ (रावणा तखतगढ़) – वह पादरली के बीच लगभग दो वर्षों से तखतगढ़ से पादरली रोड पर खड़े बबूल के पेड़, जो सड़क पर आवागमन में बाधा बन रहे थे, आखिरकार आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से काटे जाने शुरू हो गए हैं।स्थानीय नागरिकों और मीडिया द्वारा लगातार शिकायतें और समाचार प्रकाशित किए जाने के बावजूद पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया था। लेकिन जैसे ही यह मुद्दा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के संज्ञान में आया, उन्होंने प्रशासन को तुरंत निर्देश जारी किए, और पेड़ों की कटाई का कार्य शुरू करवा दिया लंबे समय से बनी हुई थी परेशानी बबूल के पेड़ों की वजह से सड़क संकरी हो गई थी वाहन चालकों को दिक्कत होती थी, विशेषकर रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी ग्रामीणों ने जताया आभार जैसे ही कटाई शुरू हुई, स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने विधायक छगन सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त करते हुए कहा दो साल से सुनवाई नहीं हो रही थी। अब जाकर राहत मिली है। हम विधायक जी के आभारी हैं।विधायक के निर्देश के बाद PWD विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी बाधक बबूल के पेड़ों की कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया, जो अगले कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

Reporter Rakesh Tanwar