आसींद (विजयपाल सिंह राठौड़) – आसींद, नेशनल मींस कम मेरिट स्कीम परीक्षा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद का पिछले 6 वर्ष से श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है ।प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि इस वर्ष नेशनल मींस कम मेरिट स्कीम परीक्षा में 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें कृतिका सेन ने सर्वाधिक 156 अंक प्राप्त किए है। इस परीक्षा से राजकीय विद्यालय में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगामी 4 वर्षों तक प्रतिवर्ष ₹ 12000 की छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान है । मॉडल स्कूल आसींद से विगत 6 वर्ष में अब तक 62 विद्यार्थियों का इस स्कीम के तहत चयन हो चुका है । इस परीक्षा का आयोजन आरएससीईआरटी उदयपुर की ओर से प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें सरकारी स्कूल से कक्षा सातवीं में 55 फ़ीसदी से अधिक अंकों से उत्तीर्ण और आठवीं कक्षा राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे गरीब परिवार के विद्यार्थी शामिल होते हैं । इस परीक्षा के लिए विद्यालय के शिक्षक सुरेश चंद्र पुरोहित, ओम प्रकाश जाट, संजय कुमार की टीम ने मिलकर के अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को विशेष तैयारी करवाई।
इस वर्ष के चयनित विद्यार्थी कृतिका सेन, दीप्ति जैन, ताराचंद कुमावत, भाविका चौहान, कृष्णा साहू, प्रबल प्रताप सिंह राठौड़, आयुष खटीक, हर्षित प्रजापत, लक्षिता सोनी, कविता साहू, वेदांशी शर्मा, खुशवंत सेन, आराध्या कोटियाना, कशिश नुवाल, निकुंज सिंगारिया, रितिका खटीक, जतिन बारोलिया हैं। आज प्रार्थना सभा में सभी चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक सुरेश चंद्र पुरोहित, संजय कुमार और ओमप्रकाश जाट द्वारा विशेष शिक्षण करवाए जाने से इनका भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामस्वरूप जोशी, डॉ विकास टेलर, उग्रसेन, किशोर कुमार, महबूब अली, ओम प्रकाश बैरवा, हनी सुनारीवाल, दिनेश मीणा, सोराज मेघवंशी, महिपाल सिंह मीणा, सुमन कुमारी छापोला, ओम प्रकाश जाट, महावीर प्रसाद रेगर, नारायण सिंह किसनावत, संपत लाल जाट, देवेंद्र सिंह तंवर, राम सिंह, रामलाल राव, विजय लाल वर्मा, प्रकाश चंद बलाई, सुनील सेन, अनिल कुमार सेन, प्रियंका कुमावत, तेजस्विनी गहलोत, रवीना कुमावत आदि उपस्थित थे।