जीवित प्रमाण पत्र अवश्य जमा करायें अन्यथा पेंशन का नहीं होगा भुगतान*

LIVE TV देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता भरतपुर, 14 फरवरी। कोषालय के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे सिविल पेंशनर्स एवं मीसा अथवा डीआईआर बन्दी पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं अन्यथा फरवरी माह की पेंशन का भुगतान रोक लिया जायेगा।

जिला कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह ने बताया है कि कोषालय में जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि कोषालय के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे सिविल जिन पेंशनर्स एवं मीसा अथवा डीआईआर बन्दी पेंशनर्स ने जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है ऐसे पेंशनधारी अविलम्ब अपना जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित माध्यमों से कोषालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा कराने वाले पेंशनर्स को माह फरवरी की पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा।

Jairam Saini