सोसायटी नगर ईकाई के तत्वाधान में होगा समारोह

LIVE TV देश पाली ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

पाली (प्रवीण सिंह ओड) – पाली, रावणा राजपूत समाज संस्थान पाली शहर कार्यकारिणी की बैठक जिला सभा भवन सर्वोदय नगर में आयोजित की गई शहर अध्यक्ष रतनसिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर समाजबंधुओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें शहरभर की समाज ईकाईयों के सदस्यों पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने भाग लिया इस बैठक में रावणा राजपूत समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी श्री रावणा राजपूत समाज विकास समिति सोसायटी नगर ईकाई को सौंपी गई इस दौरान बैठक में संरक्षक मूलसिंह भाटी जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्रसिंह परिहार महिला जिलाध्यक्ष सिंधु कंवर चौहान सोसायटी नगर ईकाई अध्यक्ष विक्रमसिंह भैंसाणा देवीसिंह चौहान संतुसिंह सोंलकी एवं समाज की ईकाईयों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Reporter Rakesh Tanwar