सोडावास के अलवर मार्ग पर हरियाली के लिए पौधारोपण किया

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

सोड़ावास (मंगल राम सोड़ावास) – सोडावास के अलवर मार्ग पर हरियाली के लिए पौधारोपण किया। कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता सिकु कुंडू के नेतृत्व में किया गया । जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता सिकु कुंडू ने कहा कि पेड़ पौधे ही प्रकृति का श्रृंगार होते हैं। पर्यावरण की सुरक्षा में पौधों की महत्वता अतुलयनीय है। जिसके कारण सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। अमित खट्टाना ने कहा जिस प्रकृति का संतुलन बना रहे और ऑक्सीजन की कमी नहीं आए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने सभी को जागरूक किया। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी जरूरी है। उधर समाजसेवी संदीप फलसवाल ने कहा की वृक्ष के बिना मानव का जीवन अधूरा है । इस मौके ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शेरावत व नीतू गुप्ता बीजवाड ने किया। सोडावास… पौधारोपण करते ग्रामीण।

Reporter Rakesh Tanwar