दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज राकेश तंवर बयाना -राजस्थान के डीग जिले में गौकशी के लिए गाय को बोलेरो कार में रस्सी से बांध कर ले जाते एक गौतस्कर को सीकरी थाना में गुलपाड़ा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पहाड़ी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी 36 वर्षीय गौतस्कर जमशेद की बोलेरो को नाकाबंदी में रुकवा कर तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के नीचे चाकू भी मिला जिससे वह गौकशी करने जा रहा था। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर गाय को गोशाला भिजवाया है।
