किशनगढ़ (संजीव पाराशर) – मदनगंज- किशनगढ़ l सिलोरा के रीको क्षेत्र में ओवरलोड 132 केवी जी एस एस से रोके गये लोड एक्सटेंशन तथा नई विकसित औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन वैकल्पिक व्यवस्था से शीघ्र जारी किए जायेगे।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में आये राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को लघु उद्योग भारती के सिलोरा इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपुरोहित तथा भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि किशनगढ़ के बढ़ते औद्योगिक व आवासीय विस्तार को देखते हुए हो रही समस्या के स्थाई समाधान के लिए खोड़ा गणेश रोड पर एक नया 132 केवी जीएसएस विकसित किया जाना पिछले कई वर्षों से अपेक्षित व आवश्यक है, लेकिन विभागीय प्रशासन के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई l भाजपा नेता पाटनी ने कहा कि सिलोरा के 132 केवी जीएसएस से डिस्कॉम वालों ने हाउसिंग बोर्ड, किशनगढ़ शहर तथा ढाणी पुरोहितान आदि क्षेत्र को जोड़े जाने से ओवरलोड जीएसएस की आड़ में नई विकसित इकाइयों के कनेक्शन तथा लोड एक्सटेंशन (एल आई पी ) हेतु किए गए आवेदनों पर सिस्टम फिजिबल ना होने की विभागीय जारी सूचना के साथ पत्रावली लंबित किए जाने से क्षेत्र के उद्यमीयो में भारी रोष व्याप्त है lविदित है कि एक और जहां एक-दो साल में खोड़ा गणेश रोड पर नया 132 केवी जीएसएस विकसित करने की कार्रवाई पूरी हो, वहीं दूसरी ओर तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के नाते सिलोरा के जीएसएस से अन्य जोड़े गए क्षेत्र को खाली पड़े रूपनगढ़ रोड 132 केवी जीएसएस या सरदार सिंह ढाणी रोड स्थित 220 के वी जीएसएस से जोड़ दिया जाए तो सिलोरा की समस्या का समाधान किया जा सकता है l इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने विभाग के उच्च अधिकारियों से किशनगढ़ सिलोरा के सभी लंबित प्रकरणों को लेकर नाराजगी जताते हुए अविलंब निपटाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा 132 केवी नये जीएसएस के प्रस्ताव की कार्रवाई कर शीघ्र रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा l
इसके अलावा समीक्षा बैठक में आई चर्चा के दौरान कृषि भूमियों पर विकसित आवासीय बस्तियों के वाशिंदों के विद्युत कनेक्शन को मनमाने तरीके से रोके जाने को लेकर निगम के अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री नागर ने लताड़ लगाते हुए प्रावधान अनुसार कनेक्शन देने पर जोर दिया l
समीक्षा बैठक में राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, भाजपा के शहर व देहात जिला अध्यक्ष रमेश सोनी व जीतमल प्रजापत तथा अजमेर के उप महापौर नीरज जैन सहित निगम के एम. डी. के पी वर्मा आदि जिले भर के उच्च अधिकारी गण मौजूद थे l