भरतपुर-जनसंघ के संस्थापक और एकात्मता के प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की बयाना ग्रामीण एवं शहरी मंडल इकाइयों द्वारा श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ग्रामीण मंडल की ओर से दमदमा रोड स्थित एमडी हाउस में पुण्यतिथि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रंजीता कोली उपस्थित रहीं, जबकि अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अर्जुन दमदमा ने की।
मंडल उपाध्यक्ष वीरभान इमलिया ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद कोली ने डॉ. मुखर्जी के जीवन संघर्ष, कश्मीर मुद्दे पर उनके योगदान और बलिदान की जानकारी साझा करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहितकारी विचारों और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की बात कही।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री चतर सूपा, चरण सिंह, प्रेमशंकर धाकड़, दीपक जांगिड़, रामगोपाल शर्मा, बलराम शर्मा, करतार सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी तरह भाजपा शहर मंडल की ओर से सुभाष चौक स्थित ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरण जैन रहीं, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अर्चना रोनू उपाध्याय ने की।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम में महामंत्री नीरज सारस्वत, प्रेम शंकर तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता गुधेनिया, कुंवर कोली, राजेश गर्ग, महाराज सिंह, विमला सोनी, राकेश, पिंटू, बीना सकूजा, संतो देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।