श्री प्राज्ञ कॉलेज की कैडेट पायल सेन को तृतीय, पियूष को सांत्वना पुरस्कार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में मिले

LIVE TV देश ब्यावर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

बिजयनगर (तरनदीप सिंह) – श्री प्राज्ञ कॉलेज विजयनगर के NCC कैडेट पायल सेन ने “क्रांतिवीर शहीद हेमू कालानी की वीरगाथा” विषय पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस पुरस्कार के रूप में उन्हें 2100 रुपए नगद प्रदान किए गए।

साथ ही, पियूष कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उनकी सृजनात्मकता, राष्ट्रभक्ति और परिश्रम का प्रमाण है।

सिंधु शोध पीठ, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त यह पुरस्कार न केवल उनके ज्ञान की पहचान है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा और सभी शिक्षकों ने पायल सेन और पियूष कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो की यह सफलता महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है और यह आने वाले समय में और अधिक सफलताओं के संकेत हैं और निरंतर प्रगति करते हुए सफलता की नई ऊँचाइयो को प्राप्त करेंगे।

Reporter Rakesh Tanwar