श्रीमद् भागवत में बामन भगवान के अवतार की कथा का हुआ सव्वाद

LIVE TV अलवर देश धर्म ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

बड़ौदामेव (रामबाबू शर्मा) – कस्बे के समीपवर्ती जुगरावर का बास की रौंद में 25 वी श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन हुआ।बाबा श्री रुद्रनाथ जी महाराज ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री राम सिंह नाथ का आश्रम जुगरावर का बास रौंद में 26 जून से 3 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है।कथा मे चौथे दिन समुन्द्र मंथन,बामन भगवान के अवतार कि कथा,राम कथा का सव्वाद सुनाया।जिसमे बामन भगवान की सुंदर छवि दिखाई गई।कथा में भजनों पर महिलाओं ने कथा का वाचन दोपहर 12:00 बजे से 4 बजे तक कथा का वाचन शास्त्री श्री उदयभान जी आकोला (आगरा) उत्तर प्रदेश के मुखार बिंद से कथा का सव्वाद किया जा रहा है।कथा का समापन 2 जुलाई बुधवार को होगा।3 जुलाई गुरुवार को हवन पूजन पूर्णाहुती कर विशाल भन्डारे का आयोजन किया जायेगा।कथा के दौरान प्रभु दयाल चौधरी द्वारा ठण्डे मीठे शर्बत व शिकंजी का प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के संयोजन द्वारा राजा मान सिंह द्वारा किया गया।

Reporter Rakesh Tanwar