श्री कमर उल जमान चौधरी ने संभाला भरतपुर जिला कलक्टर का पदभार,केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाना होगी प्राथमिकता-जिला कलक्टर

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

राकेश तंवर भरतपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी श्री कमर उल जमान चौधरी ने सोमवार को भरतपुर जिला कलक्टर के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन राजस्थान, जिला कलक्टर सीकर, जिला कलक्टर दौसा जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं।

जिला कलक्टर श्री चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करते हुए जिले के चहुंमुखी विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों पर की जा रही जनसुनवाईयों को प्रभावी करते हुए अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण धरातल पर हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले को विकास के पथ पर गति के साथ आगे बढाते हुए आधारभूत सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ आमजन तक पहुंच हो इसके प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं को देखते हुए इसे बढावा देने के निरन्तर प्रयास किये जायेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा, इस अवसर पर निदेशक घना मानससिंह, सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, प्रशिक्षु आईएएस भानू शर्मा सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Reporter Rakesh Tanwar