नौगावा (छगन चेतीवाल) – रामगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बीजवा मे रविवार को शिवयोग आरोग्य रक्षा केंद्र का उद्धघाटन किया गया। साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। शिवयोग सेवा साधक मोहित सक्सेना ने बताया की इंडियन हीलिंग के जनक डा अवधूत शिवानंद के सानिध्य मे रविवार 6 जुलाई को प्रथम शिवयोग आरोग्य रक्षा केंद्र का उद्धघाटन ग्राम पंचायत बीजवा मे किया गया। साथ ही प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाया गया। जिसमें भरतपुर अलवर एवं जयपुर से करीब 20 डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।शिविर मे करीब 300 से अधिक लोगो ने परामर्श लिया। शिविर में जनरल स्वास्थ्य संबंधित ब्लड प्रेशर, शुगर और नेत्र जाँच संबंधित जांचे निशुल्क की गई एवं दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस सेंटर पर जल्द ही नि:शुल्क ओपीडी की सेवाएं भी प्रारंभ होगी।शिवयोग सेवा साधको के द्वारा 111 पौधों का रोपण भी किया गया।
पड़ावदा मे है वैश्विक स्तर की गौशाला
साधक जय गुप्ता ने बताया की अवधूत बाबा शिवानंद जी का जीवन हमेशा देश और देश के लोगों के लिए समर्पित रहा है। बाबा जी का हमेशा से यही सिद्धांत रहा है स्वस्थ लोग रहेंगे तो, स्वस्थ देश का निर्माण होगा उसी सिद्धांत को पूरा करने के लिए, लोकः समस्ता सुखिनो भवंतु के भाव से शिवयोग फाउंडेशन संस्था द्वारा इस रूरल मेडिकल सेंटर कि शुरुआत की जा रही है।
अवधूत शिवानंद जी के विश्व कल्याण के कार्यों के लिए अमरीका के व्हाइट हाउस ने दो बार उनके सम्मान में झंडा फहराया था
मुबारिकपुर के पास स्थित गाँव पड़ावदा में शिवानंद गौशाला दिव्य वैश्विक स्तर की गौशाला है, जहाँ पर 1200 से भी अधिक गौमाताओं की सेवा की जा रही है, जो सेवा, श्रद्धा और करुणा का अनुपम उदाहरण है।
यह ‘शिवयोग आरोग्य रक्षा केंद्र’ गाँवों में स्वास्थ्य, आत्मिक चेतना और सेवा के अद्भुत समन्वय का प्रतीक बनेगा।
इस दौरान डा बिहारी लाल बंसल,डॉ राकेश सोलंकी,डॉ सिद्धार्थ अरोड़ा,डॉ भूपेंद्र कौशिक,डॉ रवि शुक्ला,डॉ सुनील हर्ष,डॉ प्रीती इनानी,डॉ शांभवी, डॉ अपूर्वा सहित शिव साधक मौजूद रहे।