शिव शक्ति भवन सीकरी में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 60वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

डीग (जयराम सैनी) – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन उपसेवा केंद्र, सीकरी के तत्वावधान में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 60वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मातेश्वरी जी के दिव्य महावाक्यों के साथ की गई, जिनमें उन्होंने श्रेष्ठ कर्मों की महिमा बताते हुए जीवन को सत्कर्मों से सुंदर बनाने का संदेश दिया। तत्पश्चात शिवबाबा और मातेश्वरी जी को भोग अर्पित किया गया।

सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने मातेश्वरी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अल्पायु में यज्ञ में समर्पण कर उन्होंने अपने त्याग, तपस्या और सेवा से संस्था को नई दिशा दी। वे सभी के लिए एक स्नेहमयी मां के समान थीं, इसलिए उन्हें जगतअंबा की संज्ञा प्राप्त हुई। पूनम दीदी ने कहा कि मातेश्वरी जी पवित्रता की प्रतिमूर्ति थीं और परमात्म ज्ञान की गहराई से ओतप्रोत थीं। उनके अनुसार, वर्तमान समय में जब मानव दुख, रोग और विकारों से ग्रसित है, तब परमात्म चिंतन और श्रेष्ठ कर्म ही आत्मा को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि भ्राता चंद्रशेखर जी (अध्यक्ष, श्री सीताराम मंदिर) ने भी मातेश्वरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए। संचालन ब्रह्माकुमार गोविंद भाई ने किया, जिन्होंने “ओ प्यारी मां ओ जगदंबे…” गीत गाकर भावनात्मक वातावरण बना दिया। इसके अतिरिक्त ब्रह्माकुमार लेखराज आढती, शिवांगी बहन, कुमारी तन्वी, कुमार कृष्ण, चंचल बहन सहित अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश, ओमी लेखराज, रजनी, कमल, सुमन, देवा, सुनीता, अनीता, गौरव सोनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Reporter Rakesh Tanwar