बारां (फ़िरोज़ खान) – सीसवाली।पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया निकला गया।
लाइसेंसदार नजरुद्दीन अंसारी ने बताया शनिवार को रात के व रविवार को दिन का ताजिया निकाला गया। ताजिया इमामबाड़ा मस्जिद से शुरू होकर छिपो की मंडी से अहली की टेक तक पहुंचे। वहां से वापस इमामबाड़ा होते हुए धोबिया मोहल्ले गुलाबपुरा होते हुए डिबरी कालीसिंध नदी पर ठंडे किए गए। इस दौरान नारा ए तकबीर के नारों से सदा गूंज उठी जुलूस में बच्चों सहित आलम के निशान थामें अली व हुसैन की शान में नारे लगाते चल रहे थे। मार्ग में कई जगह सबील लगाकर शरबत दूध पिलाया गया युवाओं ने अखाड़े का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर ईदगाह सदर हाजी अब्दुल गफूर अंसारी, मोमिनान पंचायत सदर इकबाल अंसारी, उस्ताद असलम अंसारी,कलाम सुमरा, जावेद अली गहलोत, हाजी अलानुर बेहलीम, जाकिर देशवाली, इमामुद्दीन सुमरा, हुसैन चंडालिया, हमीद नोसरानी, बरकत देशवाली, पीरू देशवाली, बिलाल कारपेंटर, सरफराज चंडालिया, आरिफ शेख, मुख्तार चौहान, अज्जू भाई, निसार काज़ी, जावेद सुमरा, मजिद भाई, जफर शाह, फरीद बेहलीम, नाजिद गहलोत, इलियास मिस्त्री, रमजानी टेलर, आरिफ बेहलीम, यूनुस बेल्डिंग, सलीम सहारा, शोएब कंपाउंडर, तालिब मिस्त्री सहित अन्य मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।