भरतपुर (यशपाल सोलंकी) – नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लाँक कांग्रेस अध्यक्ष सुगड़ सिंह जाटव के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम नगर एस डीएम दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा खोह के महाविद्यालय को गांव पसोपा में स्थानंतरण करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग कर समाधान करने की बात कर, कस्बा खोह के महाविद्यालय को वही पर स्थापित करने की मांग कर गतदिनों से वहां पर धरना जारी है। इस अवसर पर नगर शहर अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा, सीकरी शहर अध्यक्ष सतीश काकू, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश जाटव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, नौगावां पूर्व पार्षद शिवा गजिया, संघठन महामंत्री पवन प्रधान,राजवीर सिंह, के डी जाट आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
