एसडीएम की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास का दावा गलत, प्रशासनिक कार्रवाई को सनसनीखेज ढंग से पेश किया गया

LIVE TV देश धौलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

धौलपुर (ओम प्रकाश) – धौलपुर,उपखंड अधिकारी साधना शर्मा गुरुवार को जनसुनवाई में जाते समय मार्ग से गुजर रही थीं, जब ग्राम क्षेत्र में तेज रफ्तार और बिना नंबर की तीन मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर आईं, जो आबादी क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क से होकर गुजर रही थीं। इस पर एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार देवेंद्र तिवारी को मौके पर बुलाया और तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई करवाई। साथ ही सदर थाने को भी फोन पर सूचना दी गई।प्रशासन की इस कार्रवाई में तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी ट्रैक्टर चालक ने एसडीएम की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने या हमला करने का प्रयास नहीं किया, जबकि कुछ चैनलों और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर भ्रामक और सनसनीखेज दावे किए गए। जिला प्रशासन ने इस तरह की भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि नागरिक अधिकृत और विश्वसनीय स्रोतों से ही सही जानकारी प्राप्त करें।

Reporter Rakesh Tanwar