वैर (राकेश तंवर) – वैर सैनी धर्मशाला में धौलपुर करौली सांसद भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष मान सिंह सैनी ने बताया की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को सैनी धर्मशाला पर संविधान बचाओ रैली आयोजित की गई जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री व धौलपुर करौली सांसद भजनलाल जाटव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रभारी भगवान सहाय शर्मा व पूर्व प्रधान तोता राम झालाटाला रहे।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।भारतीय जनता पार्टी लगातार हमारे संवैधानिक मूल्यों पर आघात कर रही है। अपने खिलाफ उठने वाली विरोध की हर आवाज को कुचलने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। संविधान देश की आत्मा है, इसे कमजोर करने वाली हर ताकत का मिलकर मुकाबला करना होगा । कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र की सच्ची रक्षक रही है और आगे भी रहेगी ।
जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है, तबसे लोग परेशान हो रहे हैं। आमजन की कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रदेश में अत्याचार बढ़ रहे है। समस्याओं को लेकर लोग कार्यालयों के चक्कर काट रहे है।
इस अवसर पर सुगर सिंह, विनोद मोरदा, ऋषि बदनपुरा, हजारी लाल नगायच, सतीश जैन, राजू नावर, सोहन लाल पहल वान, हरि सिंह सैनी, हरचंदा सैनी, नीरज गर्ग सहित अनेको लोग मौजूद रहे।