अराई (संजीव पाराशर) – अरांई कल्याण राय मंदिर, आभानगरी (अरांई) में सहज योग परिवार, जिला अजमेर द्वारा एक दिव्य एवं आध्यात्मिक आत्म-साक्षात्कार एवं कुंडलिनी जागरण का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार सायं 4:00 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें 100 श्रद्धालु एवं योग प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव के अंदर विद्यमान कुंडलिनी शक्ति के जागरण के माध्यम से आत्म-चेतना का अनुभव कराना था। सहजयोग जिला समन्वयक अजमेर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सहजयोग के माध्यम से बिना किसी कठिन अभ्यास अथवा प्रयास के शुद्ध आत्मा का साक्षात्कार कराया गया। तथा अराई स्थित पीहू लाइब्रेरी अराई, मास्टर लाइब्रेरी, अराई, हिंदुस्तान लाइब्रेरी के लगभग 200 प्रतिभागियों को आत्म साक्षात्कार मिला।
इस अवसर पर वक्ताओं मे नेहा निर्वाण,मदनलाल चौधरी एवं सहज कृषि के बारे में नरसिंह काला ने सहज योग के माध्यम से जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों, मानसिक शांति, तनाव मुक्ति एवं आत्मिक उन्नति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सहज योग के अभ्यास से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि व्यक्ति की आध्यात्मिक यात्रा भी प्रारंभ होती है।
कार्यक्रम में श्रीमाताजी निर्मला देवी के जीवन, उनके द्वारा प्रदत्त सहज योग पद्धति एवं आत्म-साक्षात्कार की वैज्ञानिक प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेष बातें:
कुंडलिनी जागरण एवं आत्मा का अनुभव करने की वैज्ञानिक विधि,निःशुल्क प्रवेश एवं सभी के लिए खुले द्वार,समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की सहभागिता,ध्यान के माध्यम से जीवन की समस्याओं से मुक्ति का मार्ग,सहज योग परिवार, जिला अजमेर की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए यह संकल्प लिया गया कि ऐसे आयोजनों को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य ज्ञान से लाभान्वित हो सकें। अब अराई में साप्ताहिक ध्यान निम्न स्थल पर रहेगा।
📍 स्थान: कल्याणराय एवं नागणेचा मंदिर, आभानगरी, अरांई, जिला अजमेर 🕓 समय: सायं 5:00 बजे से 🎟 प्रवेश: पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।