सडक हादसे में बाईक पर सवार महिला स्पीड ब्रेकर से उछलकर गिरने से हुई घायल

LIVE TV ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

पी डी शर्मा नदबई-नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर बेलारा बाईपास के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होने से बाइक पर पीछे बैठी हुई महिला सड़क गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्वालियर निवासी राधा (45) पत्नी संतोष अपने भाई के साथ बाइक से चिकसाना क्षेत्र के एक गांव जा रही थीं कि तभी बेलारा बाईपास पर उनकी बाइक अचानक से स्पीड ब्रेकर पर अनबैलेंस हो गई और उछलकर सड़क पर गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को नदबई स्थित राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को आंख के पास और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

Reporter Rakesh Tanwar