बिजयनगर (तरनदीप सिंह) – अखिल भारतीय जयसवाल कलाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद के सक्रिय सदस्य श्री रामस्वरूप जी मेवाड़ा का जन्मदिवस आज श्रद्धा और सेवा के साथ बाड़ी माता गौशाला में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री मेवाड़ा द्वारा गौशाला में चारा डालकर की गई। इसके बाद बाड़ी माता जी के पुजारी द्वारा उन्हें साफा व दुपट्टा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद के सदस्य श्री अजय कुमार पोखरना द्वारा साफा, शॉल व पगड़ी पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया गया।
साथ ही परिषद की ओर से माला, दुपट्टा, डायरी व पेन भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गई। कार्यक्रम में बाड़ी माता जी के कैलाश जी व समस्त पुजारी जीद्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक स्वागत किया गया, जिससे वातावरण भाव-विभोर हो गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य एवं समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
चंद्रप्रकाश आचार्य (बडली),
संजय जोशी (डाबला), कृष्णा बाबू (भीलवाड़ा),मोहित दाधीच (बडली),कुलदीप दाधीच (बरल),महावीर शास्त्री (बिजयनगर),सुशील दाधीच (सांगरिया) ,नितेश दाधीच , हर्ष दाधीच (बडली)
इन सभी ने श्री मेवाड़ा का माल्यार्पण कर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित कीं।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रमुख सदस्यों में: अजय कुमार पोखरना, डी.सी. जैन, ज्ञानचंद नाहर, विमल भंसाली, सिद्धार्थ बोरडिया, श्री पंकज पीपाड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण के भाव को प्रकट करना रहा, जिसमें श्री मेवाड़ा की सादगी, नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण की सभी ने सराहना की।