जैसलमेर (दौलत कुमार) – जैसलमेर,ग्राम पंचायत रासला मुख्यालय पर 33 केवी सब स्टेशन तैयार होने के 4 माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक वो सुचारू नही हो पाया है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सब स्टेशन से ग्राम पंचायत रासला के साथ साथ और भी कई पंचायतों गांवो व ढाणियों तक सप्लाई पहुंचेगी जिसमे मुख्यत: रासला नया रासला सांवता भोपा अचला नया अचला कराड़ा लाला मेहराजोत बाटयाडो की ढाणी ईश्वर सिंह की ढाणी निंबाराम की ढाणी सोहनसिंह की ढाणी हिंगोलो की ढाणी अर्थात 10 गांव 600 ढाणियों व यह क्षेत्र एग्रीकल्चर का हब होने के कारण किसानों को बिजली प्रति दिन 2 से 3 घंटे ही मिलती है बार बार ट्रिपिंग की समस्या व वोल्टेज की समस्या हे जिससे किसानों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने यह भी बताया हे ग्रामीणों ने संबधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की हे की इस अगर इस सब स्टेशन को आने वाली सीजन से पहले पहले सुचारू करवाया जाता है तो स्थानीय कई किसानों को लाभ होगा और वो समय पर अपनी फैसले अच्छी तरह पनपा पाएंगे और अगर समय रहते इस रासला 33 केवी सब स्टेशन को सुचारू नही करवाया गया तो स्थानीय ग्रामीण आंदोलन पर उतरेंगे।
