राष्ट्रीय गौ आधारित प्राकृतिक तीन दिवसीय किसान सम्मेलन जयपुर में होगा आयोजित।

LIVE TV अलवर देश धर्म

दैनिक शेखावाटी न्यूज नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

 

(माचाड़ीअलवर):-आगरा- बृजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र संत धर्मदास महाराज ने बृजवासी गौ रक्षक सेना भारत संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा को दूरभाष पर बताया कि राजस्थान प्रदेश के जयपुर में राष्ट्रीय गौ आधारित प्राकृतिक किसान सम्मेलन आयोजित हो रहा है यह सम्मेलन दिनांक 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिवसीय गौ आधारित प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम गऊ आधारित एवं कृषि स्टार्टअप्स तीन दिवसीय मेला में गौ शालाओं के गोबर,गौमूत्र के माध्यम से गौ शालाओं को स्वावलंबी बनाने का महा अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा जितेन्द्र यादव, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ महंत प्रकाश दास महाराज, राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा,जिला अध्यक्ष पंडित प्रशांत शर्मा,गौ सांसद केदारनाथ शर्मा,पंडित अजय शर्मा, एडवोकेट राखी शर्मा(ईशवाना) जयपुर,राजेश शर्मा, बाबा पंडित त्रिलोक तिवाडी सहित अनेकों कार्यकर्ता तीन दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दिनांक 19/3/2025 को राष्ट्रीय गौ आधारित प्राकृतिक किसान सम्मेलन के कार्यकर्ताओं को लेटर भेजा गया।

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज का एक मात्र लक्ष्य है गौ माताओं की रक्षा और सुविधाजनक प्रवास व गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना। ओर यही लक्ष्य गौसेवक व गौ भक्तो का है। ओर इस लक्ष्य को पूरा करके रहेंगे।

Jairam Saini