रानी वाले बांध की मोरी एवं शटर को बरसातों से पहले सही कराने के लिए दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावटी न्यूज यशपाल सोलंकी भरतपुर। वैर के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार महेश चन्द शर्मा को दिया। जिसमें बताया गया कि उपखंड मुख्यालय वैर स्थित रानी वाले बांध जो कि सिंचाई विभाग के अधीन है। जिस बांध में बरसात के मौसम में आने वाले पानी का ठहराव होता है। जिससे बर्षा मौसम के बाद की फसलों को सिंचित करने के लिए बांध के पानी का उपयोग किया जाता है। काफी लम्बे समय से रानी वाले बांध की पांचों मोरियों एवं शटर की विभाग द्वारा सार संभाल नहीं करने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो जाने से पानी का ठहराव सम्भव नहीं है।इस बांध से कस्वा वैर व रैवन्यू इलाके नगला जोधा,विचपुरी पट्टी, पुरिया पट्टी,हैदन पट्टी लाजरा पट्टी एवं बझेरा कलां ग्राम पंचायत का भराव होता है। अगर समय रहते रानी वाले बांध की पांचों मोरियों एवं शटर को सही नहीं कराया गया तो बांध में पानी का ठहराव न होने से खेती को बहुत बड़ा नुकसान होगा। ज्ञापन में महेंद्र सिंह डागुर, वेदप्रकाश शर्मा,हजारी लाल शर्मा, परशुराम सिंह देशवाल, हाकिम सिंह, मानसिंह धाकड़,विकेश कुमार पार्षद, कृष्ण गोपाल शर्मा, आदि लोगों के हस्ताक्षर थे।

Reporter Rakesh Tanwar