दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज राकेश तंवर बयाना – भरतपुर की उच्चैन पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए रविवार को कराए गए निर्वाचन में बीजेपी के रामअवतार दयोपुरा को निर्विरोध प्रधान चुना गया। गौरतलब है कि उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान पद पर इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के बेटे हिमांशु अवाना उच्चैन प्रधान थे जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया गया था। रविवार को प्रधान पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में रामअवतार के अलावा और किसी ने प्रधान पद के लिए दावेदारी नहीं की। रिटर्निंग अधिकारी रिछपाल सिंह और उपखण्डाधिकारी भारती गुप्ता ने प्रधान राम अवतार को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओ के बीच नदबई विधायक जगत सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मौजूद रहे। प्रधान बनने के बाद उच्चैन कस्बे में उनका विजयी जुलूस निकाला गया।
