अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन,शिविर में 73 यूनिट रक्तदान, रक्तदान करने पर कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

नदवई (पी डी शर्मा) – नदबई कस्बे में रेलवे फाटक के समीप अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को संकल्प योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 73 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इससे पहले हनूत सिंह, हिम्मत सिंह, निजी सचिव सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, दिलीप सिनसिनवार, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए शिविर का शुभारम्भ किया। बाद में उपस्थित अतिथियों ने जरुरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए रक्तदान को पुण्यकार्य बताते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान करने को कहा। बाद में करीब 73 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तो दूसरी ओर उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान करने पर कार्यकर्ताओं को स्मृति-चिंहृ व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान बहाद्वुर सिंह भौसिंगा, जैन समाज अध्यक्ष मोहित जैन, डॉँ रामनिवास मीणा, नरेन्द्र उपाध्याय, अमित उपमन, अग्रवाल समाज अध्यक्ष दामेदर अग्रवाल, यदुवीर सिंह, नितिन शर्मा, नवीन चौधरी, विवेक चौधरी, सौनू कुमार, नितिन गुर्जर मौजूद रहे।

Reporter Rakesh Tanwar