राज्य स्तर पर भामाशाह प्रेरक सम्मान से राजेश यादव ढाकी को किया सम्मानित

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

खैरथल (जयप्रकाश जोशी)- तिजारा कस्बा स्थित शिक्षा विभाग के सीबीईओ कार्यालय मे पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ढाकी को जयपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया गया। राजेश यादव ने बताया कि उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन से एस आर एफ फाउंडेशन कम्पनी मटीला द्वारा तिजारा ब्लॉक के विद्यालयों मे करोड़ो रूपये की लागत से डिजिटल क्लासरूम, आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना, लाईब्रेरी कार्नर एवं हरित विद्यालय बनवाने पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षामंत्री मदन दिलावर एवं शासन शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की मौजूदगी मे सम्मान सम्मान प्रतीक, श्रीफल एवं शाॅल भेट कर सम्मानित किया गया।

Reporter Rakesh Tanwar