राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, स्टाफ ने लिया नियमित योग का संकल्प

LIVE TV अजमेर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

 

 

बिजयनगर (तरनदीप सिंह)- राजकीय उप जिला चिकित्सालय में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आत्मीयता व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यरत डॉ. ममता चौधरी के मार्गदर्शन में चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।

योग सत्र के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों ने तन,मन और आत्मा की समग्र शुद्धि के लिए नियमित योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद उदय ने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और कार्यक्षमता में भी वृद्धि करता है।

Reporter Rakesh Tanwar