ओम प्रकाश वर्मा धौलपुर। शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग हेतु राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल शर्मा से मुलाकात की एवं शिक्षकों की मांगों को लेकर मुख्य संरक्षक गिरिराज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि मुख्य मांगों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के वर्षों से लंबित तबादले जल्द किए जाएं। केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर पारदर्शी स्थानान्तरण नीति जल्द लागू की जाए। तृतीय श्रेणी अध्यापकों की वर्षों से लंबित डीपीसी जल्द की जाए। अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालयों व SVGMS में शिक्षकों को जल्द पदस्थापन दिया जाए। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए। उपरोक्त मांगों का निराकरण कर संगठन को अनुग्रहीत करने का निवेदन किया। साथ ही संगठन ने दूसरा मांग पत्र कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती-2022 लेवल-2 में विभिन्न विषयो की अंतिम आंसर की एवं परिणाम को भर्ती पूर्ण होने के लगभग 21 महिने बाद पुनः संसोधित किया है जिससे 21 महीने से राजकीय सेवा दे रहे 1260 शिक्षक राजकीय सेवा से बाहर हो रहे है इसके लिए अनुरोध किया कि इन शिक्षकों को राजकीय सेवा से बाहर नही किया जाए। 1260 शैडो पद दिलाकर न्याय दिलाए। दोनों मांग पत्र वाली मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। उन्होंने सभी मांगों को जुलाई तक पूरी करने का भरोसा दिया है। शिक्षा मंत्री के आवास पर जाकर वहां उनके पीए से तबादले डीपीसी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को शिक्षा विभाग में 20 हजार से अधिक डीईओ, प्रिंसिपल, उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक गिरिराज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी, दौसा जिला अध्यक्ष ऋषिराज यादव ,राजसमंद जिला अध्यक्ष महेश सहरावत,दौसा महामंत्री तेजकरण मुंडोतिया , लेवल 2 प्रतिनिधि बाबल खान, रामकेश , रामसिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।