राजस्थान में पुलिसकर्मियों का मैस बहिष्कार आंदोलन, मुख्यालय ने दी चेतावनी

LIVE TV जयपुर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी एंकर गुप्ता : राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में होली के बहिष्कार के बाद अब 18 मार्च को मैस का बहिष्कार करने की मिल रही है आहट। खाकी के अंदर व्याप्त हो रहे इस नए आक्रोश को देखने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सतर्कता बरतते हुये इशारों ही इशारों में आँखे तरेरना भी किया शुरू। असंतुष्ट व सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मी से गुमराह हो रहे जवानों को बचने की सलाह दी जा रही है सलाह साथ ही आंदोलन, विरोध प्रदर्शन व अनुशासनहीन गतिविधियों में हिस्सा लेने वालो पुलिसकर्मियों को उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाने का दिया जा रहा है संदेश।

Dainik Khabar Shekhawati