हरियाली की नई लहर,पर्यावरण बचाने की पुकार और धरती को फिर से हरा-भरा बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने इस बार 10 करोड़ पौधरोपण का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान में भरतपुर और डीग जैसे जिले भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। इन दोनों जिलों में कुल 22.78 लाख पौधे रोपने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए भरतपुर वन विभाग दिन-रात जुटा है। जिले की नर्सरियों में पौधे तैयार कर आमजन तक उनके वितरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
