तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) – तखतगढ़,नगर के आसपास क्षेत्र के प्रवासी बंधुओ ने जालौर से वाया फालना रेल मार्ग की मांग उठाई। इस दौरान वसई रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र गहरीलाल जैन एवं संहमंत्री अन्नराज मेवाड़ा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन देकर बताया कि जालोर-सिरोही के तात्कालिन सांसद व रेल मंत्री बंगारू लक्ष्मण जी ने वर्ष 2001 से फालना से जालोर रेलवे लाइन के लिए सर्वे करवाया था। लेकिन,बजट की स्वीकृति नही मिल पाई। ऐसे में क्षेत्रवासियों का सपना एक सपना ही रह गया। वही,फालना से कनेक्टिविटी हो जाने के बाद जिलेवासियों को दक्षिण सहित अन्य स्थानों के पर्याप्त ट्रेनें मिलने की उम्मीदें है।
रेल सफर आसान होने के लिए जालोर-फालना रेल लाइन सर्वे के तहत कानीवाड़ा,गोदन भैंसवाड़ा, आहोर, चरली, दयालपुरा,मादड़ी, गंगावा, उम्मेदपुर, मालपुरा ,बेदाना, तखतगढ़, बलाना, दुजाना, सांडेराव स्टेशन बनने थे। लेकिन राजनैतिक पहल के अभाव में यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। इस सर्वे पर करीब 17करोड़ स्वीकृत हुए थे। दिसंबर 2012 को इस रेल लाइन पर फिर से सर्वे हुआ और रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने इस रेल लाइन के लिए 459.26 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर हैड क्वार्टर को भिजवाया। लेकिन वहां से विभिन्न स्तर की जांचे हुई। लेकिन फिर भी उसकी वित्तीय स्वीकृति नहीं हो पाई।
वर्ष 2012 में जालोर से फालना रेल लाइन प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे हैडक्वार्टर को भेजी गई। लेकिन उसके बाद फरवरी 2014 में रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने इस प्रोजेक्ट का रिवाइज सर्वे किया। जिसमें लैंड कोस्ट में अंतर आने से यह प्रोजेक्ट 459 करोड़ से घटकर 390 करोड़ रुपए आंका गया है। रिवाइज प्रोजेक्ट भी रेलवे हैडक्वार्टर को भेजा गया। जो अब फाइनेंशियल वेटिंग में हैं। जालौर एवं पाली जिले के प्रवासी बंधुओ और व्यापारियों ने जालौर वाया फालना रेल मार्ग की मांग को लेकर बड़ी मुहिम चलाई है और यहां के स्थानीय भाई बंधुओं को इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभाने की प्रवासियों ने अपील की। वसई रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर पाली सांसद पीपी चौधरी जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत इन सभी जनप्रतिनिधियों को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा है।