भरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश।

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता – भरतपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में छुपे राघव गैंग के चार हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक बदमाश फरार हो गया। हलैना थानाधिकारी जगदीश चन्द्र द्वारा जाप्ते के साथ की गई कार्यवाही के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला जाटव नयागाव जाने वाली सडक से पाली को जाने वाली सडक के तिराहे पर नहर पर बनी पुलिया के नीचे दो बाइको के साथ 4-5 बदमाशों के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सतवीर उर्फ पटेल पुत्र लीलापत जाट 24 साल निवासी नगला मोती पुलिस थाना कुम्हेर जिला डीग, चन्द्रवीर उर्फ अन्ना पुत्र रणवीर जाट 21 साल निवासी कच्चा बाग गादौली थाना लखनपुर भरतपुर, महेश पुत्र रामचरण गुर्जर 26 साल निवासी नयागांव माफी पुलिस थाना हलैना तथा मौनू उर्फ मन्नू पुत्र निर्भयसिंह जाट 23 साल निवासी बैलारा थाना नदबई को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कटटा 315 बोर एवं 2 कारतूस 315 बोर जिन्दा एवं लोहे का सरिया, डंडे व मोटरसाईकिल आर वन फाईव आरजे 05 वीएस 4816 व मोटरसाईकिल बुलट यूपी 85 सीजे 1974 को जप्त किया है। फरार बदमाश का नाम राघव पुत्र प्रताप उर्फ पप्पू जाट निवासी कच्चा बाग गादौली थाना लखनपुर भरतपुर बताया गया।

Jairam Saini