पुलिस सब इंस्पेक्टर राधेश्याम खटाना का निधन।

LIVE TV देश धौलपुर राजस्थान

धौलपुर: दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़( रिपोर्ट: सरनाम पोसवाल) पुलिस थाने कोतवाली में तैनात si राधेश्याम खटाना का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया जिला पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर खटाना मूल रूप से डीग़ के पा नाहेरी गांव के रहने वाले थे खटाना के चले जाने के बाद पुलिस महकमें को बड़ी क्षति हुई है जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा सहित सभी जिले में शोक की लहर छाई हुई है पुलिस प्रशासन सहित सभी जिले वासियों ने किया शोक व्यक्त।

Jairam Saini