पुनीता शर्मा का डीईओ बनने पर अभिनन्दन।

LIVE TV जयपुर देश राजस्थान शिक्षा स्वास्थ्य

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ दिनेश प्रजापति सांगानेर जयपुर – चोमू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबलाई मे कार्यरत प्रधानाचार्या पुनीता शर्मा को शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा अभिनन्दन व स्वागत किया गया।

हाल ही राज्य सरकार द्वारा 182 प्रधानाचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर रा उ मा विद्यालय घोबलाई के समस्त स्टाफ द्वारा खुशी व्यक्त की गई तथा पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा को माला,साफा व बुके भेंट किये तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. महावीर सिंह चौपड़ा, हनुमान सिंह यादव,चिरंजी लाल सोनी , बनवारी लाल आलोरिया,अर्जुन लाल यादव,अमित यादव,ओमप्रकाश कुमावत,अनिता खेदड़,रामचन्द्र यादव,सुनिता मालपानी,अशोक कुमावत,निरमा,सुनैना,मनीष कुमार बुनकर तथा शैतान मल यादव उपस्थित रहे।

Jairam Saini