खैरथल तिजारा (जयप्रकाश जोशी) – खैरथल क़ृषि विभाग ने जिले मे किसानों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की है ! क़ृषि विभाग के संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार ) जिला परिषद, खैरथल विजय सिंह ने बताया की खेती मे होने वाले जोखिमो से बचाव के लिये यह योजना जरुरी है ! योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारम्भ होंगी जो 31जुलाई 2025 तक चलेगी !
संयुक्त निदेशक क़ृषि (विस्तार) जिला परिषद, विजय सिंह ने बताया की भारत सरकार की इस योजना के लिये राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करदी है !
ऋणी, गैर ऋणी और बटाई दार कृषक सभी इस योजना मे शामिल हो सकते है ! खैरथल -तिजारा की सभी तहसीलों के किसान आवेदन कर सकते है ! आवेदन की सुविधा बैंक, जन सेवा केंद्र , फसल बीमा ऐप्प और डाकघर के माध्यम से उपलब्ध है ! ऋणी किसान अपने बैंक मे जाकर अधिसूचित फसलों के लिये पंजीकरण करवा सकते है ! जिले मे क्षेमा कम्पनी क़ो फसल बीमा हेतु अधिकृत किया गया है !
72 घंटे मे देनी होंगी नुकसान की सूचना !
जिला कलेक्टर ने किसानो क़ो अपनी फसल का बीमा अवश्य कराने की अपील की है ! उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की स्तिथि मे यह बीमा फसलों मे होने वाले नुकसान से किसानों क़ो बचा सकता है ! सरकार ने योजना से जुडी किसी भी समस्या के समाधान के लिये कम्पनी के हेल्पलाइन नंबर 14447 और व्हाट्सएप्प चैट नंबर 7065514447 जारी किया है ! इस योजना मे ऋणी, गैर ऋणी और बटाईदार सभी किसान फसलों का बीमा करा सकते है ! इस योजना का उद्देश्य किसानो क़ो प्राकृतिक आपदा, कीड़ों से हमले,एवं मौसम की अनिश्चितता,आदि से होने वालेफसल नुकसान से बचाना है !
सरकारी सब्सिडी
सरकार द्वारा प्रीमियम का एक बड़ा हिस्सा सब्सिडी के रूप मे दिया जाता है ! जिस से किसानों का योगदान कम हो जाता है ! उपज अनुमान एवं फसल कटाई प्रयोगों से जुड़े विवादों क़ो हल करने के लिये तंत्र भी शामिल है !
प्रीमियम राशि
खरीफ फसलों के लिये 2 प्रतिशत, व रबी फसलों के लिये 1.5 प्रतिशत और वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत होगा।