दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ ओमप्रकाश धौलपुर,भारतीय डाक विभाग की तरफ से सोमवार को प्रधान डाकघर धौलपुर परिसर में फिलेटली (डाक टिकट संग्रहण) पर सेमिनार और प्रतियोगिता आयोजित कराई, जिसमें बाड़ा हैदर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल,गोपाल प्रज्ञा पीठ उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय गर्ग अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता, अध्यक्षता डाक अधीक्षक राम करण मीणा एवं कार्यक्रम के आयोजक संदीप कुशवाह निरीक्षक डाकघर धौलपुर रहे।
निरीक्षक डाकघर संदीप कुशवाह एवं निरीक्षक परिवाद विष्णु सोनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा में फिलेटली प्रदर्शनी के बारे में बताया। अधीक्षक डाकघर धौलपुर राम करण मीणा ने डाक टिकट संग्रह की अभिरुचि तथा डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को डाक टिकट संग्रहण के बारे में सविस्तार जानकारी दी एवं फिलेटली डिपाजिट एकाउंट, माय स्टाम्प तथा उनके द्वारा विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के फैमिली ट्री, विभिन्न अवसरों एवं गतिविधियों पर जारी डाक टिकट एवं सिक्कों को प्रदर्शित किया। इस दौरान प्रशांत शर्मा द्वारा फिलेटली क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। तथा भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।इसके बाद विद्यार्थियों को डाकघर की सभी शाखाओं का भ्रमण करवा कर वहां के कामकाज के बारे में रोहित गुर्जर मानपुर द्वारा जानकारी प्रदान की गई। मंच संचालन हेमसिंह कुशवाह एवं महेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर धौलपुर उपमंडल में विभिन्न श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपालों को अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधान डाकपाल धौलपुर गोविंद सिंह, नवीन शर्मा,रामू शर्मा,प्रकाश गुर्जर,अरुण कुमार, नारायण लाल शर्मा,प्रेरणा कुशवाह,मनोज त्यागी,राधा गुर्जर,राम खिलाड़ी,विनय जैन,विवेक, भरत बाई मीणा, सुरेंद्र गुर्जर, कृष्णा, आदि मौजूद रहे।
